जब हो पैरो में दर्द तो कुछ ऐसा ट्राय करें

फैशन को देखते हुए महिलाएं अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उसी के हिसाब से चलने लगती है और अपने शरीर को नजर अंदाज कर देती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप के पैरो में दर्द है तो कुछ इस प्रकार की सैंडिल लेना होगा जिससे आपके पैरों में दर्द बढ़ने की बजाए उसमें अराम मिले-

जब आप एक ही हील्स रोज पहनती है तो उससे भी आपके पैर में दर्द उठ सकता है। इसलिए पैरों में सैंडिल हमेशा एक ही प्रकार की न पहने।

महिलाओं को अगर पैरों में समस्या है। तो उन्हे ढाई इंच से ज्यादा ऊंची हील की सैंडील नहीं पहनना चाहिए।

अगर आपको हाई हील्स पसन्द है तो उसे खरीदते समय उसकी चैड़ाई का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें। अगर ऊंचाई के अनुसार उसकी चैड़ाई कम है तो आपके पैर में दर्द शुरू हो जाएगा।

जब पैरों में दर्द हो तो कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा फ्लैट सैंडल पहनें।

फुटवेयर्स की परेशानी से ऐसे पाए निजात

Related News