फुटवेयर्स की परेशानी से ऐसे पाए निजात
फुटवेयर्स की परेशानी से ऐसे पाए निजात
Share:

कई बार ऐसा होता है कि हमारे फुटवेयर्स हमें तकलीफ देने लगते हैं जिससे हमारे पैरों को तकलीफ उठानी पड़ती हैं। इससेव आप अपने शूज को शू रैक में ही छोड़ना शुरू कर देते हैं। तो आज इसी से बचने के लिए आपके लिए लाएं हैं कुछ टिप्स जिससे आप अपने फुटवेयर्स को तकलीफ देने से रोक सकते हैं। जानिए उन टिप्स के बारे में।

* जूते का साइज बड़ा या छोटा होने से पैरों में तकलीफ होने लगती है इसलिए जरूरी है कि अपने नाप का ही शू पहनें।

* कुशन इन्सोल हील्स वाले शूज में आराम देते हैं। आप इन्सोल लेकर भी हील शूज या सैंडल में लगा सकते हैं। जहां तक हो सके शूज का साइज अपने साइज से एक बड़ा ही लें क्योंकि जब आप इन्सोल डालेंगे तो अपने आप ही जगह कुछ कम हो जाएगी।

* ओपन टो हील्स ही खरीदें। ये आपके टोज को नैचरल पोजीशन में ही रखते हैं। तो थोड़े बड़े खरीदें जिससे की आपके पैर आसानी से इनमे फिट किए जा सकें।

* पहली बार हील खरीदते हैं तो शुरूआत छोटे से करें। कम ऊंचाई वाली हील खरीदें। पहले कम वक्त के लिए इन्हें पहनें। आदत में होने के बाद ही आप हाई हील्स ख़रीदे।

* दिनभर की कोई पार्टी है और आपको हील्स पहनने हैं तो साथ में फ्लैट्स भी लेकर जाएं। पूरी पार्टी में खुद को हील्स पहनने के लिए फोर्स नहीं करें। दिक्कत हो तो तुरंत उतार दें।

 

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो...

इन फोटोज को समझने के लिए खुरापाती होना बहुत जरुरी है

इन नमूनों को देख कर आपका दिमाग ज़रूर घूमेगा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -