वॉक्सवैगन ग्रुप का भारत में बड़ा प्लान

दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार के चलते लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श भारतीय कार बाजार में अब अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का मन बना चुकी है. कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि  पोर्शे जो की वॉक्सवैगन ग्रुप की कंपनी है वर्ष 2020 की शुरुआत में अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी. जानिए भारत में वॉक्सवैगन ग्रुप की कंपनी पोर्शे की भारत में योजनाओं को - पोर्शे इंडिया के निदेशक पवन शेट्टी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, '2020 की शुरुआत में हम भारत में एक फुली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगे. 2019 की आखिरी तिमाही में ग्लोबल लॉन्च के बाद कार को भारतीय कार बाजार में भी लॉन्च किया जायेगा. पवन शेट्टी ने आगे कहा कि हम देश में एक स्थायी बढ़त की उम्मीद कर रहे हैं, हालांकि एक्सचेंज रेट के घटने-बढ़ने से बाहरी परिस्थितियां थोड़ी मुश्किल हो जाती हैं

भारत में पोर्शे में वर्ष 2012 में अपना कारोबार शुरू किया था भारत में यह कंपनी अपनी एक ख़ास जगह बनाने में कामयाब रही है पोर्शे की अपने देश जर्मनी से बाहर कोई मैन्युफैक्चरिंग या असेंबली यूनिट नहीं हैं इसलिए अभी तक कंपनी भारत में पूरी तरह से इंपोर्ट की गईं कारें ही बेचती है  जानकारी के लिए बता दे कि फ्रैंकफर्ट मोटर शो 2015 में कंपनी ने इस कार कोम प्रदर्शित किया था वर्ष 2016 में कंपनी ने भारत में इसकी 401 यूनिट बेचीं थीं जबकि 2017 में (जनवरी-दिसंबर) यह संख्या बढ़कर 434 हो गई 

कावासाकी की रेट्रो स्टाइल वाली बाइक Z900RS की कीमत ....

दो ऑडी कारों की कीमत पर मिल रही ये क्रूजर बाइक

सुजुकी की पावरफुल GSX-S750 भारत में पेश हुई

 

 

Related News