वीवो लॉन्च कर सकता है खास कैमरा वाला फोन

वीवो के समर्टफोन अपने बेहतर कैमरा के लिए जाने जाते हैं. यूजर्स भी वीवो के स्मार्टफोन को उसके कैमरा के लिए खास तौर पर पसंद करते हैं.  अब ऐसी खबर है कि वीवो एक ऐसे स्मार्टफोन को पेश पर नई की तैयारी में जिसमें की एक खास तरीके का कैमरा लगा होगा. ऐसी चर्चा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 12 जून को लॉन्च कर सकती है. फोन को चीन के शंघाई शहर में लॉन्च किया जाएगा. 

वीवो ने स्मार्टफोन से जुड़ा एक टीजर भी जारी किया है. टीजर को देखकर बताया जा रहा है कि फोन ऑल स्क्रीन नो-नॉच स्मार्टफोन होगा. टीजर को कंपनी ने लॉन्च की तारीख के साथ पेश किया है. फोन से जुड़ी ऐसी भी खबर आ रही है कि फोन को कंपनी वीवो एपेक्स नाम दे सकती है. इस स्मार्टफोन के कैमरे को अन्य फोन के कैमरा की तुलना में बेहतर माना जा रहा है.         

फोन के कैमरा के अलाव भी इसमें यूजर्स  को कुछ खास फीचर्स मिल सकते हैं. फोन में 6 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले दी जा सकती है. संभावना जताई जा रही है कि फोन में  स्नैपड्रैगल क्वालकॉम 845 प्रोसेसर हो सकता है. वहीं फोन की स्क्रीन को लेकर ये कहा जा रहा है कि फोन के  फ्रंट पैनल में 91 प्रतिशत तक स्क्रीन हो सकती है. 

बीएसएनएल ने पेश किया फैमिली डाटा प्लान

भारत में शुक्रवार को बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा रियलमी 1 फोन

XIAOMI इस दिन भारत में लॉन्च करेंगी Redmi S2

 

Related News