इस महान शतरंज खिलाड़ी ने गिरी के साथ खेला ड्रा मैच

शतरंज के जाने माने खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नीदरलैंड के अनीश गिरी के साथ अंक बांटकर टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में तीन बाजियों में दूसरा ड्रॉ खेला. आनंद सफेद मोहरों से खेलते हुए बेहतर स्थिति में थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऐसे में आनंद का गिरी के ड्रॉ की पेशकश को स्वीकार करना हैरानी वाला फैसला रहा. आनंद ने राजा के पास वाले प्यादे से शुरुआत की जिस पर गिरी ने बर्लिन डिफेंस अपनाया. आनंद ने नौवीं चाल से ही हावी होना शुरू कर दिया और 12वीं चाल तक वह बेहतर स्थिति में पहुंच गए. गिरी को 21वीं चाल में लगा कि उनके लिए आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा है और उन्होंने ड्रॉ की पेशकश कर दी जिसे आनंद ने स्वीकार कर दिया. 

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि चैलेंजर वर्ग में सूर्यशेखर गांगुली ने उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसातारोव के साथ ड्रॉ खेला और वह दो अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं. निहाल सरीन ने ऑस्ट्रेलया के एंटन सिमरोव से ड्रॉ खेला.

Ind Vs Aus: कंगारुओं के खिलाफ नाकाम हुए रोहित और कोहली, 50 ओवर से पहले ही पवेलियन लौटी टीम इंडिया

एम एस धोनी इस दिन सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान में कर सकते है वापसी

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस क्रिकेटर संग जमकर लगाएं ठुमके, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Related News