लीजेंड्स ऑफ चेस टूर्नामेंट में लेको से हारे विश्वनाथन आनंद

150000 डॉलर इनामी लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में  भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को निरंतर पांचवीं बार हार झेलनी पड़ रही है. हंगरी के पीटर लेको के विरुद्ध  विश्वनाथन को 2-3 से हार का सामने करना पड़ा है. पूर्व विश्व चैंपियन आनंद ने अच्छा प्रारंभ करते हुए बेस्ट ऑफ फोर बाजी के मैच की पहली बाजी अपने नाम कर ली, हालांकि इसके बाद अगली दो बाजियां ड्रॉ रही. 

इसके बाद लेको ने आखिरी बाजी जीतकर मैच बराबरी पर कर दिया. हंगरी के प्लेयर ने इसके बाद टाईब्रेक जीतकर आनंद की एक और हार सुनिश्चित कर ली. वहीं, आनंद अब तक कोई भी मैच नहीं अपने नाम नहीं कर पाए हैं और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर चल रहे हैं.

बता दें की मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर पर पहली बार खेल रहे विश्वनाथन आनंद को इससे पहले मैग्नस कार्लसन, पीटर स्विडलर, अनीष गिरी और  व्लादिमीर क्रैमनिक के विरुद्ध हार का सामना झेलना पड़ा था. वहीं, दुनिया के नंबर 1 प्लेयर कार्लसन ने जोरदार वापसी करते हुए अनुभवी वेसिल इवानचुक को 3-2 से पराजित किया. 

केमार रोच का बड़ा बयान, कहा- 300 विकेट का आंकड़ा छूना अच्छा होगा

आईपीएल में इतना कमाते है ये क्रिकटर्स, जानें आप  

चोट लगने के बाद फाइनल में एमबापे का खेलना हुआ मुश्किल

Related News