धोनी और BCCI अध्यक्ष की राय के विरोध में कोहली का बयान

नई दिल्ली : जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का विरोध करते दिखाई दिए वही दूसरी और टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने इस मामले में अलग राय देते हुए नज़र आए. कोहली ने कहा है कि वो भविष्य में अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली या फिर डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल करने के बारे सोच सकते हैं.

टेस्ट कप्तान ने बताया कि इस बारे में हमने चर्चा कि है. आने वाले समय में इसे इस्तेमाल करने के बारे में विचार किया जा सकता है. अभी तक हमने इस प्रक्रिया का विरोध किया है.

आपको बता दे कि बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर इस प्रक्रिया के विरोध में है लेकिन अब तक डीआरएस तकनीक 'फूलप्रूफ' नहीं होने की वजह से उसे अपनाने के हक में नहीं दिखे हैं. भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू होने वाला है. पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने 1 - 0 से बढ़त बना राखी है

#INDvsNZ : गंभीर की वापसी पर कोहली के बोल वचन

लक्ष्मण ने विराट के बारे में कहा कुछ ऐसा

Related News