ग्रामीणों ने किया आतंकियों को पस्त, आतंकी की मौत

श्रीनगर। शोपिंया में एक परिवार और कुछ अन्य लोगों ने तीन आतंकियों को पस्त कर दिया। ग्रामीणों के साथ आतंकियों की भिड़ंत हो गई। ऐसे में एक आतंकी मारा गया। मिली जानकारी के अनुसार, तीन आतंकी सोमवार देर रात्रि में पूर्व पंचायत सदस्य मोहम्मद रमजान शेख 50 वर्ष के नगबल स्थित घर में दाखिल हुआ, और रमजान शेख को गोली मार दी।

रमजान को गोली मारने के बाद, जब आवाज परिवार के सदस्यों और अन्य पड़ोसियों ने सुनी तो वे दौड़कर वहां पहुंचे। रमजान को चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आतंकी की पहचान शोपियां के तरेंज गांव निवासी शौकत कुमार उर्फ फलाही के तौर पर हुई है।

गौरतलब है कि, अभी तक आतंकियों का सामना करने से ग्रामीण डरते थे लेकिन, अब इस घटना के बाद लोगों की हिम्मत बढ़ी है। हालांकि कुपवाड़ा से जो जानकारी सामने आई है, उसने लोगों को मायूस किया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक सेनिक पर कुछ लोगों ने चोटी काटने का आरोप लगाया। सेनिक को पीटा गया। सेनिक को बचाने के बाद वातावरण तनावपूर्ण हो गया। अब इस सेनिक को घायल अवस्था में भर्ती किया गया है।

श्रीलंका की टीम नहीं चाहती है पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना

अफगानिस्तान में आतंकवादी हमला

पुलवामा आतंकी मुठभेड़: एक नागरिक की मौत

 

Related News