वरुण का 'सरप्राइज'

बाॅलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म जुड़वा की रिमेक में अभिनेता वरूण धवन के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन रोमांस करते नजर आ सकते हैं। जुड़वा फिल्म की रिमेंक ‘जुड़ता 2‘ फिल्म के निर्माता निर्देशक डेविड धवन निर्देशित करेंगे। और आपको बता दें कि सलामान की फिल्म जुड़वा को भी 1997 में इन्होने ही इसका निर्देशन किया था.

तथा बता दे कि अभिनेता वरुण धवन अपने पापा डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं. वरुण ने गुरूवार को ट्वीट कर अपने फैंस को बताया कि वो आने वाली फिल्म 'जुड़वा' से संबंधित एक सरप्राइज जल्द ही देने वाले हैं. वरुण ने ट्वीट करके आखिरकार इस सरप्राइज के ऊपर से पर्दा उठाया.

दरअसल वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' में उनका डबल रोल होने वाला है, इसलिए उन्होंने ट्विटर पर अपना एक और अकाउंट बनाया है. वरुण ने ट्वीट किया, 'मेरे जुड़वा भाई राजा को थोड़ा प्यार दीजिए क्योंकि वो ट्विटर पर नया है.'

7 सितंबर को 'रईस' का ट्रेलर

Related News