वी आचार्य बने RBI के नए डिप्टी गवर्नर

नई दिल्ली : उर्जित पटेल को गवर्नर के पद पर पदोन्नत किए जाने के बाद से आरबीआई डिप्टी गवर्नर का पद खाली था.इस रिक्त पद पर वी आचार्य को तीन साल के कार्यकाल के लिए पदस्थ किया गया है.वह न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक हैं. भारत के चार उप गवर्नर में से एक वह होंगे.

गौरतलब है कि उर्जित पटेल को आरबीआई गवर्नर के पद पर पदोन्नत किए जाने के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक में एक डिप्टी गवर्नर का पद खाली हो गया था.फिलहाल यह नहीं पता चला है कि आचार्य को कौन सा पोर्टफोलियो दिया जाएगा.

आपको बता दें कि भारत में आरबीआई के नव नियुक्त डिप्टी गवर्नर वी.आचार्य न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाते हैं. उनके रिज्यूमे के अनुसार, वह बैंकों के नियमन, कंपनी वित्त, ऋण जोखिम और परिसंपत्ति मूल्य निर्धारण में रिसर्च में रूचि रखते हैं.

घोषणा से कुछ पहले हुई नोटबंदी की सिफारिश

यदि 5000 रूपए से अधिक के पुराने नोट जमा

Related News