यूपी के विधायकों का वेतन हुआ सवा लाख

लखनउ : उत्तर प्रदेश के विधायकों के वेतन अब सवा लाख रूपये महीना कर दिया गया है। इसमें वे सभी भत्ते शामिल होंगे, जो सरकार द्वारा नियमानुसार विधायकों को दिये जाते है। अभी तक विधायकों को सब मिलाकर 75 हजार रूपये मासिक मिला करता था।

बुधवार को यूपी की अखिलेश यादव सरकार ने यह प्रस्ताव मंजूर कर दिया है। गौरतलब है कि राज्य में आगामी दिनों के भीतर चुनाव होना है और इसके चलते ही न केवल सरकार अपने मंत्रियों और विधायकों को खुश करने में जुटी हुई है वहीं पूरक बजट पारित कर विकास कार्यों को भी करने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। अखिलेश सरकार ने विधायकों के वेतन भत्तों को बढ़ाने के साथ ही पूर्व विधायकों की भी पेंशन और भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने सदन में बुधवार को संशोधन विधेयक पेश किया था, इसे सदन में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। सरकार का मानना है कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उसका असर विधायकों पर भी हो रहा है। उनके वेतन भत्तों में यदि थोड़ी बहुत बढोतरी कर दी जाये तो, उन्हें महंगाई के इस जमाने में राहत मिलेगी।

अखिलेश ने खोला खजाना, विकास का किया वादा

उत्तरप्रदेश के मंत्रियों ने पॉकेट मनी में उड़ाए 8.78 करोड़ रुपये

Related News