मैं शर्त लगाकर कहती हूँ सिरके (Vinegar) के ये बेहतरीन फायदे आप नहीं जानते होंगे

सिरके का उपयोग हम घर में खाना बनाने में करते है मगर इसके अलावा स्किन और बालों को बेहतर बनाने में भी कर सकते है. सिरके के और भी कई उपयोग है. सिरके का इस्तेमाल फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए किया जा सकता है. किचन में हमेशा मौजूद रहने वाला सिरके का इस्तेमाल फ्रिज की सफाई के लिए किया जाता है.

एक मग पानी में आधा चम्मच सिरका बालों में लगाए इससे बाल एकदम खिले-खिले और चमकदार हो जाते है. सफेद सिरका एक बेहतरीन एंटी सेप्टिक है और यह पिम्पल्स को दूर करने में बहुत मदद करता है. सिरके में बराबर मात्रा में पानी मिला ले, इसके बाद स्किन को फेसवॉश से साफ करे.

कॉटन से पानी मिले सिरके को पिम्पल्स वाली स्किन पर लगा ले. 5 मिनट बाद स्किन को साफ कर ले. फूलो को मुरझाने से बचाने के लिए फूलदान के पानी में एक चम्मच सिरका डाल कर फूलो को ताजा बनाया जा सकता है. हड्डियों के दर्द के दौरान गर्म पानी में थोड़ा सा सिरका मिला कर सिंकाई करे, इससे दर्द और सूजन में राहत मिलेगी.

ये भी पढ़े 

झुर्रियां न पड़े इसलिए पानी में मिलाये साल्ट

इन बीमारियों में वायरल बुखार हो सकता है रिस्की

BCCI प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा- आज शाम तक करें कोच का ऐलान

 

Related News