ग्लोइंग स्किन के लिए उसे करे सोडा वाटर

अगर आप भी खूबसूरत दिखने के लिए अपनी स्किन पर कॉस्मेटिक्स प्रॉड्क्ट्स का इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाये क्योंकि  इसे यूज करने से साइड-इफैक्ट भी हो सकते है. ऐसे में आप घरेलू नुस्खे अपना सकते है. आज हम सोडा वॉटर के बारे में बताएंगे, जिसे अक्सर पिया जाता है और इसका इस्तेमाल स्किन के लिए भी किया जाता है.

आइए जानते है कैसे-

1-एक चम्मच सोडा वॉटर में एक चम्मच पानी मिला लें. इसके बाद रूई की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इसके अलावा आप अपना चेहरा सोडा व़ॉटर में 5 से 10 सेकेंड्स तक इसमें डुबोकर रख सकती है, फिर तौलिए से चेहरा पोंछ लें. ऐसा हफ्ते में 1 या 2 बार करें.

2-सोडा में कॉर्बन डाइऑक्साइड से बनने वाले बबल्स होते है जो स्किन और पोर्स में मौजूद डेड स्किन को खत्म करते है और स्किन को अंदर से साफ करते है.

3-इससे झुर्रियां दूर हो जाती है और यह आपको लंबे समय तक जंवा बनाता है.सोडा वॉटर का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आता है.

ग्लोइंग स्किन के लिए खुद से बनाये अपना फेस वाश

ग्रीन टी से पाएं ब्यूटी

स्किन को रखना है जवान तो करे ग्रेपफ्रूट का सेवन

 

Related News