बस एक मास्क दूर कर सकता है ओपन हुए पोर्स की समस्या

कभी कभी लगातार धूल-मिट्टी के संपर्क में रहने के कारन हमारे चेहरे पर मौजूद रोमछिद्र खुल जाते है,ऑयली स्किन के कारन भी स्किन के पोर्स खुल जाते हैं जिसके कारन हमारा चेहरा बहुत खराब दिखने लगता है,स्किन के पोर्स खुलने से स्किन पर मुंहासे, ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स जैसी समस्याए हो जाती है,अगर आपने सही समय पर इन चीजों का इलाज न किया तो इससे आपकी सारी सुंदरता ख़राब हो सकती है,पर आज हम आपको एक ऐसे पील मास्क के बारे में बताने जा रहे है जो आपकी स्किन के खुले हुए पोर्स को बंद कर सकते है और ये मास्क आप घर में ही बना सकते है.

अगर आपकी स्किन के पोर्स खुले हुए है तो इन्हे बंद करने के लिए 1 अंडे को फोड़कर उसके सफेद भाग को अलग कर ले.अब इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर अच्छे से फेंट ले.अब ब्रश की सहायता से इसे अपने चेहरे पर लगा ले,इस मास्क को चेहरे पर लगाने के बाद अपने चेहरे पर एक टिशू पेपर रख लें. 15-20 मिनट के बाद इसे चेहरे से हटा लें ऐसा करने से आपके चेहरे के खुले हुए पोर्स अंदर से साफ हो जाएंगे.और धीरे धीरे बंद भी हो जायेगे.

बादाम के इस्तेमाल से दूर हो सकती है स्किन की सभी समस्याए

 

बादाम के इस्तेमाल से दूर हो सकती है स्किन की सभी समस्याए

निम्बू और खीरा दूर कर सकते है डार्क सर्किल की समस्या

 

Related News