US Open : बेहद कड़े मुकाबले में जीतीं सेरेना विलियम्स

नई दिल्लीः अमेरिका दी दिग्गज महिला टानिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के एक कड़ा मुकाबले में हारते-हारते बचीं। इस मुकाबले में उनको उनके हमवतन 17 साल की कैटी मैक्नेली ने कड़ी टक्कर दी। सेरेना ने इस मुकाबले को जैसे तैसे अपने नाम किया। सेरेना विलियम्स यह मुकाबला 5-7, 6-3, 6-1 से जीतीं। पहले दौर में रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा को सीधे सेटों में मात देने वाली सेरेना ने इस जीत के साथ ही तीसरे दौर में जगह बना ली है। रिकॉर्ड 24वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में यूएस ओपन में उतरीं सेरेना विलियम्स को पहले सेट में सनीसनीखेज हार मिली।

कैटी ने यह सेट 7-5 से अपने नाम कर टेनिस दिग्गजों को चौंका दिया. दूसरे सेट में भी उन्होंने सेरेना को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उसके बाद सेरेना ने उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं दिया। छह बार यूएस ओपन सिंगल्स खिताब अपने नाम कर चुकीं सेरेना ने मैच के बाद कहा कि मुझे गलतियां कम करनी होंगी. मैंने शुरुआती दो सेट में काफी गलतियां कीं. आप इतनी गलतियों के साथ इस तरह के टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकते. मैं जानती हूं कि मुझे बेहतर करना होगा. मैं ऐसा कर सकती हूं। मजेदार बात यह है कि सेरेना विलियम्स ने 1999 में अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीता था तब कैटी मैक्नेले पैदा भी नहीं हुईं थीं। सेरेना ने कहा कि वह आगे के मुकाबले के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। 

US ओपनः अभ्यास के दौरान फैन से भिड़े जोकोविच

US Open : इस खिलाड़ी को गलत व्यवहार के लिए लगा भारी जुर्माना

राष्ट्रीय खेल का नया शेड्युल जारी, ये है प्रोग्राम

Related News