फुटबॉल टीम को वीजा देने से अमेरिका ने किया इनकार

अमेरिका ने महिला खिलाड़ी टीम को अमेरिका का वीजा देने से इनकार कर दिया है. यह महिला खिलाडी टीम तिब्बत फुटबॉल की है और डलास में होने वाले एक टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती है. वही अमेरिका द्वारा वीजा ना मिलने पर महिला टीम के कोच और कार्यकारी निदेशक ने बताया कि अमेरिकी दूतावास का कहना है कि उनके पास अमेरिका का दौरा करने के लिये कोई उचित कारण नहीं हैं.

बता दे कि तिब्बती टीम ने 9 अप्रैल से 16 अप्रैल के मध्य में होने वाले डलास कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए वीजा का आवेदन दिया था.

वही एक तिब्बत खिलाडी ने भारत से ईमेल कर लिखा कि दूतावास के अधिकारियों ने दस्तावेजों पर गौर नहीं किया और ना ही वीजा न देने का कोई कारण बताया. वही चिल्डर्स ने कहा कि इन मामलों में प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत रखा गया था और उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं सुना है.

चोट के बाद अब फिर से मैदान में वापसी करेंगे रोहित शर्मा

धोनी के लिए दर्शकों ने लगाएं सौरभ तिवारी के खिलाफ हाय-हाय के नारे

पाकिस्तान में मैच खेलने के लिए BCB को मनाने में लगी हुई है PCB

Related News