संयुक्त राष्ट्र करेगा कांगो में शांतिरक्षकों पर हमले की जांच

संयुक्त राष्ट्र.  अशांत चल रहे डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगों कांगो में पिछले महीने शांति रक्षकों पर हुए हमले में 15 की मौत के बाद अब इसकी जाँच के आदेश दिए गए है. इसके लिए दल का गठन किया है. बता दे कि संगठन के इतिहास में यह सबसे भयानक हमला था. इस हमले में करीब 43 अन्य लोग घायल हो गए थे.

उत्तर कीवू प्रांत के बेनी क्षेत्र में सात दिसंबर को हुआ यह हमला इस अफ्रीकी देश में हाल फिलहाल के इतिहास में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला था. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा सेना में काम कर रहे रूसी नागरिक दिमित्री तितोव को विशेष जांच दल का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है.

यह दल इस इलाके में शांति रक्षकों के खिलाफ हुए अन्य हमलों की भी जांच करेगा. इसमें कहा गया है,  विशेष जांच दल खास तौर से सात दिसंबर के हमले की जांच करेगा जिसमें तंजानिया के 15 शांति रक्षक मारे गए थे, 43 घायल हो गए थे और एक अब भी लापता है.

ईरान समझौते में अमेरिका के बने रहने पर टिलरसन की नजर

दीवार बनाने के लिए 18 अरब अमेरिकी डॉलर चाहते हैं ट्रंप

अमेरिका ने फिलीस्तीनी शरणार्थियों की मदद रोकी

 

Related News