यूनिटेक को SC ने दिया 750 करोड़ जमा करने का फरमान

नई दिल्ली : कल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक बिल्डर्स के एमडी संजय चंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि कंपनी को जोरदार झटका दे दिया . कोर्ट ने कहा पहले सुप्रीम कोर्ट के पास 750 करोड़ रुपये जमा करे, तभी कोर्ट संजय चंद्रा की जमानत पर विचारकिया जाएगा.

उल्लेखीय है कि इस मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा,कि यह राशि सुप्रीम कोर्ट में जमा करें, इस राशि उन खरीदारों के रुपए वापस किए जाएंगे जिन्हें अबतक घर नहीं मिला है और वो इस कंपनी से अपनी रकम वापस चाहते हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक को 750 करोड़ रुपए जमा करने के लिए दिसंबर तक का समय दिया है.इस मामले की सुनवाई कर रहे जजों की पीठ में चीफ जस्टिस के अलावा ए एम खानविलकर और डी वाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि इसके पूर्व सुप्रीम कोर्ट इसी तरह सहारा समूह के चीफ सुव्रत रॉय को भी करोड़ों में राशि जमा करने का आदेश दे चुका है . कोर्ट के आदेश के पालन के लिए सहारा समूह अपनी संपत्ति बेच रहा है .फ़िलहाल रॉय जमानत पर  हैं 

यह भी देखें

कर्मचारी के मुकदमे में फंसा फेस बुक

पहले नाईट क्लब चलाते थे, अब अरबों में मिलते हैं पार्टी करने के लिए रूपए

 

Related News