OMG!! इन तथ्यों के बारे में कभी नहीं सुना होगा आपने

वैसे तो दुनिया में हजारों, लाखों या यूँ कहे कि करोड़ों ऐसे तथ्य है जिसके आसपास यह दुनिया और हम घूम रहे है. ढेरों ऐसी चीजे जो हमारे साथ या हमारे आसपास होती है जिनके बारे में हमें पता नहीं चलता लेकिन जैसे ही हम इनके बारे में बाद में पता करते है वैसे ही चौंक जाते है. आइए आपको बताते है ऐसे ही तथ्यों के बारे में....

1.क्या आप जानते है, जिस गाजर को आप फल या सब्जी या सलाद समझ कर खाते है उसकी खोज एक दवाई के रूप में हुई है. वहीं तीन गाजर खाने से आपको 3 मील चलने की ऊर्जा मिलती है.  2.क्वीन बी दुनिया का एकमात्र ऐसा जीव है जो एक दिन में 3000 से ज्यादा अंडे देती है. 3.एल्बर्ट आइंस्टीन ने बताया है की जब दुनिया में से मधुमक्खियां समाप्त हो जाएंगी तो उसके ठीक 4 साल बाद इंसानों की प्रजाति भी समाप्त हो जाएगी 4.मानव शरीर का दिमाग इन तीन चीजों को कभी इग्नोर नहीं करता है. खाना, अट्रैक्टिव लोग और खतरा को वह कभी इग्नोर नहीं कर सकता है . 5.अधिकतर लिपिस्टिक को बनाने में मछली का इस्तेमाल भी किया जाता है. 6.खीरा जो हम खाते है उसमे 96 प्रतिशत तक पानी पाया जाता है. 7.आपके शरीर में आप जितना भी ऑक्सीजन को ग्रहण करते है उसका 20 प्रतिशत ऑक्सीजन आपका दिमाग इस्तेमाल करता है 8.शहद एक मात्र ऐसा प्राकृतिक फ़ूड है जो कि कभी खराब नहीं होता.

जानिए क्यों, कुछ दिन से इस पक्षी को बचाने में जुटी बर्ड वॉचर की टीम

सामानों की चोरी के बाद अब गधे भी चोरी कर रहा चीन, ये है वजह

अगरबत्ती से की पूजा, धू—धू कर जल उठी बीएमडब्ल्यू कार

Related News