शिल्पकारों ने बनाई बांस की कलाकृतियां, दुनियाभर से पर्यटक पहुंचे उमरिया

उमरिया/ब्यूरो।जिले के शिल्पकार बांस के ऐसी कलाकृतियां बना रहे हैं, जिन्हें देखकर न सिर्फ देशभर से बांधवगढ़ आने वाले देसी पर्यटक बल्कि दुनियाभर से पहुंचने वाले पर्यटक भी मोहित हो रहे हैं।

प्रशिक्षण के दौरान ही जिले के आदिवासी प्रशिक्षु शिल्पकारों ने चमत्कृत कर देने वाला शिल्प तैयार किया है। सबसे खास तो बांस से तैयार फर्नीचर है जिसमें सोफा, कुर्सी प्रमुख हैं। बांस से बनाई जाने वाली प्रतिमाएं, मुखौटे, पेन स्टैंड, चपाती बाक्स, बैग, टोपियां, सजावटी तीर-कमान आदि प्रमुख हैं।

बांस शिल्प को तैयार करने और पालिस और रंग करके सजाने का प्रश‍िक्षण दिया गया है। बांस शिल्प को पालिस और रंग करके सजाने का काम महिलाओं ने सीखा है। 

BPSC पर आधारित ये प्रश्न उत्तर, आज ही करें अध्ययन

सुपर हीरो बन kylie jenner ने दिए कातिलाना पोज

इस दिन देशभर में बंद रहेंगे बैंक, ATM सेवाएं भी होंगी प्रभावित

Related News