आधार सेवा देने वाली 50 साइट्स व एप्स पर की गयी कार्रवाई

आधार कार्ड बनाने और उससे जुडी जानकारी देने के लिए कई तरह की साइट्स और एप्स का इस्तेमाल किया जाता है किन्तु हाल में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार सेवा देने वाली 50 साइट्स व एप्स पर कार्यवाही करते हुए इन्हें बंद कर दिया है. जिसमे 12 वेबसाइटों और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 12 मोबाइल एप्स सहित करीब  50 साइट्स पर यह कारवाही की गयी है. इन सभी साइट्स पर आरोप है कि ये आधार कार्ड से जुड़े काम में लोगो से ज्यादा शुल्क वसूल कर रही थी, जिसको गलत करार देते हुए इन्हें बंद कर दिया है. 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा की गयी इस कार्यवाही की जानकारी देते हुए यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडे ने बताया है कि 12 वेबसाइटों और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 12 मोबाइल एप्स के अलावा ऐसी ही 26 अन्य फर्जी और गैरकानूनी वेबसाइटों व मोबाइल एप्स को बंद करने का आदेश जारी हुआ है. जिसमे इन पर ज्यादा शुल्क वसूले जाने का आरोप है. 

बताया गया है कि ऐसी अन्य साइट्स पर भी नजर रखी जा रही है. वही ऐसी किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. 

फ्री डाटा और ऑफर के कारण हुई फेसबुक के इस्तेमाल में वृद्धि

ऐसे बना सकते है आप फेसबुक पर Friends Day Video

Alert: प्ले स्टोर पर पाए गए Fake फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम एप

Bhim App को 125 लोगो ने किया डाउनलोड, सरकार दे रही है खास स्किम

 

Related News