Watch Dogs 2, ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफार्म्स पर होगी उपलब्ध

नई दिल्ली; फ्रांसीसी के वीडियो गेम निर्माता कंपनी Ubisoft ने सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफार्म्स के लिए नई Watch Dogs 2 गेम लांचिंग की है जो ग्राफिक्स के साथ अच्छी गेमिग एक्सीरिएंस देगी. और इसकी कीमत की बात करे तो इसे सिर्फ 3,285 रुपए में खरीदा जा सकेगा. 

बताया जा है कि इसे PS4, Xbox One और PC पर उपलब्ध कराया जाएगा इसमें ओपन वर्ल्ड एक्शन-एडवेंचर वीडियो गेम में यूजर वन-ओन-वन कॉम्बैट खेलने के साथ फोर्स बनाकर शहर में खराबी करने वाले हैकर को भी नष्ट कर सकते हैं.

 इस गेम की खासियत यह है कि गेम में 3D प्रिंटेड राइफल्स व गन्स भी दी गई हैं जो सच्ची खटना का अहसास देती हैं। जल्द ही इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

Video : डिलेवरी बॉय का बहादुरी भरा वीडियो, रेपिस्ट के चंगुल से छुड़ाया लड़की को

वीडियोकॉन पहली बार लाया सोलर एयरकंडीशनर

बाथरूम में लड़के के साथ मस्ती करती नज़र आयी दो लड़कियां, विडियो वायरल

अपने नए विडियो सॉन्ग में काफी सेंसेशनल लग रहे हैं टेलर स्विफ्ट और ज़ायन मलिक

.

 

Related News