नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर बिहार में संघर्ष, दो समुदाय भिड़े

पटना: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पैगम्बर विवाद मामले में हिंसक घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब नूपुर के समर्थन में पोस्ट करने को लेकर बिहार के आरा में दो समुदाय के युवकों में संघर्ष देखने को मिला है। घटना आरा के राम गढ़िया मोहल्ले की है। यहां दोनों ओर से युवओं में जमकर मारपीट हुई। बहरहाल मारपीट की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।  

इसी के चलते हुई उमेश कोल्हे की हत्या:-

महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी। कट्टरपंथियों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से गुस्सा होकर केमिस्ट की हत्या की थी।

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या :-

वही, उदयपुर में 28 जून को कन्हैया लाल नामक एक टेलर की दूकान में घुसकर निर्मम हत्या की गई थी। कन्हैया ने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट कर दिया था। इसके बाद से कन्हैया लाल को लगातार धमकियां मिल रही थी। इन धमकियों के कारण कन्हैयालाल ने 5 दिन तक दुकान बंद भी रखी थी। हालांकि, बाद में दो कट्टरपंथियों ने उसका क़त्ल कर दिया था। 

टीआई पर हमला करने वाले आरोपियों को शरण देने वालों के घरों पर चला बुलडोजर।

पहले प्रेमिका के पति को बनाया बिज़नेस पार्टनर फिर कर डाला ये काम

इश्क़ और धोखे ने ले ली एक युवक की जान, हाथ काटा फिर फंदे पर झूला

 

Related News