Twitter में मैसेज लिखने से पहले ही मिल जाएगी यह अहम जानकारी

टेक्नोलॉजी के नए आयाम के चलते सोशल साइट्स में तरह तरह के फीचर्स दिए जा रहे है. वही अब ट्विटर भी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी पहुँच बनाने के लिए अपनी साइट्स में बदलाव कर रहा है. जिसके साथ अब नए फीचर्स को जोड़े जाने की सम्भावना है. ट्विटर अपने डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर में कई सारे नए बदलाव कर रही है. ट्विटर पर जल्द ही टाइपिंग इंडिकेटर, रीड रिसेप्शनिस्ट्स और वेब लिंक प्रिव्यू जैसे फीचर्स जुड़ रहे हैं. जिसके चलते अब यह और मॉर्डन हो जायेगा.

इस नए फीचर्स के आने से आपको मैसेज आने से पहले ही पता चल जायेगा कि आपको कौन मैसेज लिख रहा है या फिर कौन ट्वीट करना चाहता है. इसके साथ ही अब ट्विटर पर किसी ने आपका मैसेज देखकर रिप्लाई नहीं किया या इग्नोर कर दिया तो इसका भी आपको पता चल जाएगा. वही ट्विटर में अब चैट एप 'की' भी शामिल की गयी है. हालांकि ट्विट्टर में जो अधिकतर फीचर्स जोड़े गए है, वे फेसबुक और व्हाट्सएप्प में पहले से ही मौजूद है. किन्तु ट्विटर यूज़र के लिएयह एक नया अनुभव रहेगा.

कही आपका व्हाट्सएप्प डाटा फेसबुक पर तो नही हो रहा ..

Related News