टीवीएस अकूला-310 की अपड़ेट बाइक की तस्वीर हुई लीक

देश की बड़ी मोटरबाइक्स कंपनी टीवीएस की अकूला -310 की अपडेट बाइक की तस्वीर लीक हो  गयी हैं। माना जा रहा हैं कि यह बाइक लगभग तैयार हो चुकी हैं।

कीमत- •यह बाइक इस साल के मध्य तक यानी जून माह तक भारत में लॉन्च हो जाएगी। •कंपनी इस बाइक के साथ एबीएस और वाईकेबी संस्सेपशन दे सकती है। इस बाइक की कीमत 1.8 से 2.5 लाख रुपए के बीच में हो सकती है। •टीवीएस ने आरटीआर300 को नए लुक के साथ पेश किया है। बता दें यह बाइक अपाचे आरटीआर का 300 मॉडल है, जिसे अकुला नाम दिया गया है। •इस बाइक को कार्बन फाइबर पार्ट्स से बनाया गया है जिससे ये हल्की हो जाती है। 

खासियत- 1.यह बाइक 313 सीसी, सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस है। 2.यह अधिकतम 32 एचपी का पावर व 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। 3.6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इस बाइक की सबसे खास बात यह भी है कि यही इंजन बीएमडब्ल्यू की G310R में भी होगा। 4.इसे टीवीएस और बीएमडब्ल्यू ने मिलकर तैयार किया है। 5.अकूला 310 के माइलेज को लेकर 36 kmpl का दावा किया गया    6.इस बाइक की डिजाइन और मकैनिकल तत्वों को बीएमडब्ल्यू की बाइक के साथ शेयर किया गया है। 7.इस बाइक में एबीएस, रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स तो हैं ही साथ ही ट्विन हेडलैंप क्लस्टर व डेटाइम रनिंग लैंप्स, एलईडी टेल लैम्प व स्प्लिट सीट्स भी दी गई हैं। 8.ग्लॉस ब्लू और मैट ब्लैक जैसे धांसू कलर ऑप्शन, पावरफुल बाइक पसंद करने वालों को खासा आकर्षित करेगी।  9.इसका मुकाबला सीधे केटीएम आरसी250 व यमाहा एफजी25 से होगा।

 

डस्टर पेट्रोल का ऑटोमैटिक वर्जन जल्द बाजार में देगा दस्तक,जाने फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर जल्द करेगी 1600 करोड़ रुपए का निवेश, जाने कारण?

कार की लागत कम करने के साथ सेफ्टी फीचर पर फोकस कर रही फोर्ड

देखिए बिना गियर की सबसे सस्ती कारें, कीमत सिर्फ 3.8 लाख रुपए से शुरू

 

Related News