TVS मोटर्स ने जुलाई में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

भारत की टू-व्हीलर निर्माता कम्पनी TVS ने जुलाई 2017 के लिए बिक्री आंकड़ों की घोषणा की है. कम्पनी ने जुलाई 2017 में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. आपको बता दें कि कम्पनी ने जुलाई में 271171 इकाइयों को बेचकर ये ग्रोथ दर्ज की है.

जबकि पिछले साल इसी जुलाई में मोटरसाइकिल खंड में 240042 वाहनों को डिफीट किया. इस दौरान घरेलू दोपहियां वाहनों की बिक्री में 6 .2 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी हुई और 219396 इकाइयों की बिक्री हुई. TVS ने जुलाई 2017 में 92378 स्कूटरों को जुलाई 2016 में 68033 वाहनों की तुलना में बेचा और 35 .8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

मोटरसाइकिल खंड में 109427 यूनिट की बिक्री के साथ 15 .1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. वहीं इसके निर्यात की बात करें तो TVS ने जुलाई 2017 में 50957 इकाइयां निर्यात की, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 40192 इकाइयां थी. इस हिसाब से देखा जाए तो यह 26 .8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार की विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

जानिए मिताली राज को गिफ्ट में मिली BMW कार के बेहतरीन फीचर्स!

फरारी ने भारत में लॉन्च की दो बेहद महँगी कारें, देखे तस्वीरें

आ रही है बजाज की सबसे सस्ती कार बजाज Qute, माइलेज भी है जबरदस्त

 

Related News