टीआरपी की दौड़ में 'केबीसी-9' रहा टॉप पर, फिसड्डी साबित हुआ Bigg Boss

एक जमाना था जब सिर्फ टीआरपी की दौड़ में सबसे आगे सांस बहु वाले सीरियल्स आते थे. लेकिन अब लगता है वो जमाना बदल गया है. क्योकि इस बार की टीआरपी के नतीजे तो कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे है. ये क्विज सही ने शुरू होने के पहले हफ्ते से अब तक अपनी जगह प्रथम स्थान पर बना रखी है. हम बात कर रहे है केबीसी सीजन-9' की जो अब तक टॉप पर चल रहा है. इस बार भी इस शो ने तमाम बड़े-बड़े शो को पीछे छोड़ टीआरपी की दौड़ में पहला नंबर पा लिया है.

हाल ही में द ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कॉउंसिल (BARC) ने 41 वें हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है. दिवाली के कारण इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आने में देरी हो गई है. इस लिस्ट के टॉप में है अमिताभ बच्चन का शो 'केबीसी-9'. और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह ली है कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य ने. चौथे नंबर पर है शो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' शो में दिखाई गई किन्नर की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

इसके बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फिर से पांचवे नंबर पर बने रहने में सफल हुआ है. चलिए आपको बताते है इस हफ्ते की TRP लिस्ट. जानिए कौनसे टीवी शोस है कितने नंबर पर-

1. कौन बनेगा करोड़पति

2. कुंडली भाग्य

3. कुमकुम भाग्य

4. शक्ति - अस्तित्व के एहसास की

5. ये रिश्ता क्या कहलाता है

6. सुपर डांसर चैप्टर 2

7. तारक मेहता का उल्टा चश्मा

8. उड़ान

9. सारेगामापा लिटिल चैंप्स

10. बिग बॉस-11

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

'गोल्ड' के बाद इस बड़ी फिल्म में नजर आएगी 'मौनी राय'

GQ मैगज़ीन के लिए रणवीर सिंह ने करवाया फोटोशूट, लग रहे हैं Handsome

Bigg Boss-11 : इस हफ्ते 5 की जगह ये 7 कंटेस्टंट हुए नॉमिनेट

 

Related News