42 हजार फीट ऊपर हवा में हुई लाड़ली लक्ष्मी

नई दिल्ली : इन दिनों हवाई यात्राएं खूब चर्चा में है . जहां हमारे देश में सांसद विमान अधिकारी को चप्पल मारने के कारण चर्चा में है, वहीं कन्या के जन्म पर उसे लावारिस छोड़ने की घटनाएं भी अक्सर सामने आती रही है.जबकि दूसरी ओर टर्की में एयरलाइन्स के स्टाफ ने जमीन से 42 हजार फ़ीट ऊंचाई पर हवा में एक महिला की सफल प्रसूति करवाकर कारनामा कर दिखाया है.

गौरतलब है कि नफी डायबी नामक गर्भवती महिला कोनार्की से हवाई यात्रा कर रही थी, इस दौरान प्रसूति का समय निकट होने से उन्हें दर्द होने लगा. मौके की नजाकत को भांपते हुए फ्लाइट की क्रू ने महिला की मदद कीऔर सफल प्रसूति कराई .बता दें कि इस दौरान सभी यात्रियों ने क्रू के इस काम में मदद की. इस घटना के बारे में एयरलांइस ने अपने ट्विटर से यह जानकारी दी.

बता दें कि बाद में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया. नफी डायबी ने अपनी नवजात बेटी का नाम कादिजू रखा है.आमतौर पर विमान में की गई यात्रा के दौरान प्रसूति की घटनाएँ कम ही प्रकाश में आई है.इस घटना ने एक बार फिर विमान यात्रा को चर्चा में ला दिया है.

यह भी देखें

इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, क्षतिग्रस्त हुआ अगला हिस्सा

जेट एयरवेज ने पेश किया समर सेल ऑफर

 

Related News