तुर्की के फुटबाॅल स्टेडियम के बाहर हुआ विस्फोट 15 की मौत और 79 लोग घायल

इस्तांबुलः शनिवार रात तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के फुटबाॅल स्टेडियम के बहार दो बम विस्फोट हो गए है। दोनो ही ब्लास्ट बाहर एक कार में हुए हैं। विस्फोट में 15 की मौत और 79 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकी जांच के दौरान यह सामने आ रहा है कि यह एक आतंकी हमला है। लेकिन यह बात पूरी तरह से साबित नहीं हो पाई है। इसमें अभी तक किसी भी संगठन का नाम सामने नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह विस्फोट पुलिस कार को टारगेट समझ कर किया गया था। विस्फोट में मरने वालों में पुलिस भी शामिल है। तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोल्यो ने बताया की पहला ब्लास्ट स्टेडियम के बाहर और दूसरा ब्लास्ट मक्का पार्क के पास हुआ है। और यह विस्फोट मैच के खत्म होने के दो घंटे बाद हुए हैं। पुलिस ने ब्लास्ट वाली जगह को सीज कर दिया है। वहीं वाॅटर कैनन के जरिए कार में लगी आग को बुझाया जा रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रसिप एर्दोगन ने ब्लास्ट के बाद ट्वीट कर घटना की निंदा की है।

ट्राली और ट्रक की भिंडत से आधा दर्जन लोग घायल

Related News