आज़ादी के 75 वर्ष पर निकली तिरंगा यात्रा

भीकनगाव से आत्माराम पटेल की रिपोर्ट

भीकनगाव। आने वाले 15 अगस्त पर आज़ादी के 75 वर्ष पुरे हो रहे है जिसके चलते इस वर्ष आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है आपको बता दे की अमृत महोत्सव के निमित केंद्र सरकार द्वारा  विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है जिसका नाम हर घर तिरंगा अभियान नाम दिया है आपको बता दे की इस अभियान में शासन प्रशासन और सभी राज्यों की सरकार बाद चढ़ कर हिस्सा ले रही है 

हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज भिकंगाव पुलिस थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने समस्त टीम के साथ एव नगर परिषद सीएमओ मोहन अलावा अपनी नगर परिषद टीम सुबह अपने हाथो में तिरंगा लिए थाने से तिरंगा रेली प्रारम्भ की नगर के मुख्य मार्गो मेन रोड पर होते हुए बड़ा चौराहा,छोटा चौराहा मंडी रोड तहसील कार्यालय बस स्टेशन होते हुए वापिस थाना परिसर में आए पूरी रेली में सभी के हाथो में तिरंगा लहरा रहा था, वंदे मातरम्, इस दौरान भारत माता कि जय के साथ पूरा नगर गुंजायमान हो रहा था। 

तिरंगा अभियान रेली में थाना प्रभारी सौरभ बाथम,नगर परिषद सीएमओ मोहन सिंह अलावा, जनपद अध्यक्ष सरदार रावत , दारोगा अंतिम रावत ने तिरंगा रेली में उपस्थित रहे पूरी रेली में सभी के हाथो में तिरंगा लहरा रहा था, वंदे मातरम्, इस दौरान भारत माता कि जय के साथ पूरा नगर गुंजायमान हो रहा था। 

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए 5 हजार छात्र-छात्राएं

तिरंगा अभियान पर बिजली वितरण कंपनी का अनोखा प्रयोग

इन प्रश्नों के उत्तर से मिलेगी प्रतियोगी परीक्षा में आपको सफलता

Related News