जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में दुखद हादसा, बर्फीली खाई में गिरने से JCO समेत 3 जवान शहीद

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमे भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कुपवाड़ा उत्तरी कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक ऑपरेशनल टास्क के दौरान सेना के तीन जवान खाई में गिर गए। इस हादसे में तीनों जवान शहीद हो गए। 

हालिया जानकारी के मुताबिक, तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि, शहीद होने वाले तीनों जवानों में 01 JCO (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 02 OR (अन्य) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में ये जवान खाई में गिरे, वो बर्फीला इलाका है।

चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुए बताया है कि एक नियमित ऑप टास्क के दौरान 1 JCO (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) और 2 OR (अन्य रैंक) का एक दल ट्रैक पर बर्फ गिरने के बाद गहरी खाई में फिसल गया, जिसमे तीनों जवान शहीद हो गए। तीनों जवानों के पार्थिव शरीर को खाई से बाहर निकाल लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चिराग पासवान को Z केटेगरी सुरक्षा, खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर केंद्र का फैसला

कैलाश सत्यार्थी: 144 देशों में चलाया 'बचपन बचाओ आंदोलन', मिला शान्ति का नोबेल पुरस्कार

पुण्यतिथि: लाल बहादुर शास्त्री की मौत हुई थी या फिर 'हत्या' ?

Related News