स्टाइलिश दिखने के लिए डिफरेंट स्टाइल में कैरी करे पोंचो

ठण्ड के मौसम में शॉल और स्कार्फ़ एक स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है, शॉल और स्कार्फ़ को कई तरीको से कैरी किया जा सकता है, लड़कियां ठण्ड के मौजम में स्टाइलिश दिखने के लिए शॉल को अलग अलग तरीको से यूज़ करती है, गर्ल्स बताती है की एक शॉल को आप कई तरीको से कैरी कर सकते है बस आपको एक पिन की ज़रूरत पड़ेगी,

1- आजकल पोंचो स्टाइल बहुत ट्रेंड में है, लड़कियां पोंचो स्टाइल को कैरी करके  पार्टिस में जाना पसंद कर रही है, इस लुक में उन्हें ग्लेमर नदाज़ मिलता है, वैसे तो मार्किट में बहुत सारे रेडीमेड पोंचो मिल जायेगे,  पर लड़कियों को अपनी बॉडी के शेप के हिसाब से पोंचो को कैरी करना पसंद है, टीनेजर गर्ल्स में भी पोंचो स्टाइल का बहुत क्रेज़ है, कलरफुल जीन्स के साथ पोंचो बहुत खूबसूरत लगता है, इसे पहनने के लिए  अपने दोनों शोल्डर्स पर शॉल पीछे से डाले और फिर इसे सामने से पिन कर ले,

2- ऑफ शोल्डर केप स्टाइल कैरी करने के लिए सबसे पहले शॉल को एक कंधे के ऊपर रखकर दूसरे हाथ के अंडरआर्म्स के नीचे ले जाकर पिन कर ले,

3- बेल्टेड पोंचो स्टाइल कैरी करने के लिए पोंचो स्टाइल में ही स्कार्फ़ डालकर एक बेल्ट से टाई कर ले, आप बेल्टेड पोंचो स्टाइल को जीन्स या लेगिंस के साथ कैरी कर सकती है,

 

आजकल खूब चलन मे है फ्लेयर्ड पेंट्स

ट्रेडिशनल साडी में पाए मॉर्डन लुक

खूबसूरत दिखने के लिए पहने लेटेस्ट और ग्लैमरस गले के ये ब्लाउज़

 

Related News