तीन दिन की CBI हिरासत में है यह अभिनेता

अभिनेता अनुज सक्सेना को भ्रष्टाचार के आरोप में पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन दिन की CBI हिरासत में भेज दिया है. CBI ने विशेष जज गुरदीप सह के समक्ष कहा कि उसे भ्रष्टाचार के मामले में जांच के लिए टीवी अभिनेता अनुज सक्सेना की हिरासत चाहिए.

आपको बता दे कि इससे पहले है कोर्ट ने अनुज सक्सेना को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था. और उन्हें 17 फरवरी तक CBI के समक्ष आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए थे. आपको बता दे कि इस मामले में अनुज के सह आरोपी बीके बंसल ने अपनी पत्नी और बच्चो के साथ साल 2016 में आत्महत्या कर ली थी. CBI कि माने तो अभिनेता अनुज सक्सेना ने वरिष्ठ नौकरशाह बंसल को रिस्वत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

आपको बता दे कि अभिनेता अनुज की कंपनी पर 24000 निवेशकों से अवैध रूप से 175 करोड़ रूपए एकत्रित करके उस पैसे को विदेश में स्थित कंपनियों में लगाने और समय पर रिटर्न दाखिल न करने जैसे गंभीर आरोप है.

ऐक्ट्रेस का हुआ यौन उत्पीडन, किडनेप कर गाड़ी में घुमाते रहे आरोपी

अमेठी के SP उम्मीदवार गायत्री प्रजापति पर गैंगरेप का आरोप

मनवीर सिंगल या मैरिड?

 

Related News