कान की असहनीय पीड़ा को दूर करते कसौंदी के पत्ते..

हमारे शरीर के संवेदनशील हिस्सों में से है कान जिससे जुडी तकलीफ व्यक्ति को असहनीय पीड़ा का अहसास करवाती हैं. कान का दर्द किसी भी कारण से हो सकता है. ऐसे में जरूरी हो जाता हैं कि समय रहते इलाज किया जाए और कान के दर्द से छुटकारा पाया जाए. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही इलाज लेकर आए हैं जो आपकी कान की तकलीफ को जल्द दूर करेंगे. इन तरीकों से आपके कान का दर्द दूर हो सकता है. 

नमक वाला पानी कान में नमक वाले पानी की कुछ बूंदे डालने से कान में मौजूद कीड़े बहार आ जाते है. उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें.

नीम रस नीम के पत्तों के रस और तिल के तेल के मिश्रण को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े मार जातें हैं. उसके बाद रुई से अच्छे से कान को साफ़ कर लें.

कसौंदी के पत्ते कसौंदी के पत्तों के रस को कान में डालने से कान में मौजूद सब कीड़े बाहर आ जाते है. इससे भी आपक कान को राहत मिल सकती है. 

घर की ये चीज़ें कर सकती हैं मेकअप रिमूवल का काम

पीरियड्स की परेशानी महिलाओं को कर देती है कमज़ोर, जानें घरेलु उपाय

पतले बालों से हो गए हैं परेशान तो इन घरेलु नुस्खों से करें इलाज

Related News