ट्रेन ने कर दिया बाघ का जीवन खत्म

सीहोर :  वन विभाग के अधिकारियों को एक बाघ का शव जंगल में मिला है। अधिकारियों का यह कहना है कि बाघ की मौत ट्रेन से टकराने से हुई है। घटना सीहोर जिले के बुधनी परिक्षेत्र स्थित मिडघाट की बताई जा रही है।

बताया गया है कि गुरूवार की सुबह वन विभाग के अधिकारियों की टीम जंगल में गश्त करने के लिये निकली थी, तभी अधिकारियों को  बाघ का  शव नजर आया। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार की रात किसी ट्रेन से टकराकर बाघ का जीवन खत्म हुआ है।

फिलहाल विभागीय अधिकारियों ने बाघ का शव बुधनी लाकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों की यदि माने तो ट्रेन से टकराने के कारण बाघ की मौत का मामला पहला नहीं है, इसके पहले भी कई अन्य जंगली जानवरों की मौत टकराकर हो गई है।

इंदौर प्राणी संग्रहालय में बाघिन का आतंक, आखिरकार पकड़ी ही गई

Related News