सडकों की शिकायत के लिये दिए थे नंबर, 4000 लड़कियों ने दे दिए शादी के प्रपोजल

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की लोकप्रियता युवतियों में कितनी है इसका उदाहरण यहां सामने आया है। हुआ यूं कि बिहार राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री तेजस्वी यादव ने बदहाल सड़कों की सूचना देने के लिये वाट्सएप नंबर सार्वजनिक किया था, लेकिन इस नंबर पर सड़कों की सूचना तो कम आई, तेजस्वी से शादी करने संबंधी प्रपोजलों के ढेर लग गये। यादव के कहने पर ही सरकार ने वाट्सएप नंबर को जारी किया था।

राज्य में भले ही सडकों की शिकायतें सरकारी वाट्सएप नंबर पर पहुंची कि नहीं, लेकिन तेजस्वी यादव से शादी करने की इच्छुक युवतियों ने अपने प्रपोजल जरूर पहुंचा दिये है। इसे देखकर स्वयं यादव भी अचंभित है। जानकारी के अनुसार तीन माह के भीतर यादव के लिये चालीस हजार से अधिक प्रपोजल आ चुके है।

मैं ऐसी दिखती हूं तेजी...

बताया गया है कि वाट्सएप नंबर पर तेजस्वी यादव से शादी करने की इच्छुक युवतियों ने अपने बारे में पूरा विवरण दिया है। देखिये इसकी एक बानगी- मैं ऐसी दिखती हूं तेजी, मेरा फिगर और रंग ऐसा है....आदि-आदि। इस मामले में तेजस्वी यादव का कहना है कि शादीशुदा न होने से यह सब चल गया।

नौसिखिया CM हैं तेजस्वी यादव

Related News