थॉमस कूक के दिवालिया होने के बाद 21,000 नौकरियों पर खतरा

नई दिल्लीः विश्व की दिग्गज ट्रेवल कंपनी थॉमस कूक दिवालिया हो चुकी है। दुनिया की इस सबसे पुरानी ट्रेवल कंपनी के दिवालिए होने से करीब 21,000 नौकरियों पर संकट खड़ा हो गया है। नकदी का संकट झेल रही कपंनी के गिर जाने पर इसके चीफ एग्जिक्युटिव Peter Fankhauser ने कहा कि यह काफी अफसोस की बात है कि कंपनी कर्जदाताओं से राहत पैकेज हासिल करने में असफल रहने के बाद कारोबार से बाहर हो गई है। ब्रिटेन की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया है कि थॉमस कूक ने अब कारोबार बंद कर दिया है और रेगुलेटर व सरकार अगले दो सप्ताह में 150,000 से अधिक ब्रिटिश ग्राहकों को घर वापस लाने के लिए मिलकर काम करेंगे।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "मैं अपने लाखों ग्राहकों, हजारों कर्मचारियों, आपूर्तिकर्ताओं और साझेदारों से माफी मांगना चाहूंगा, जिन्होंने कई वर्षों तक हमारा साथ दिया है।" उन्होंने कहा कि यह मेरे और बाकी बोर्ड के लिए गहरे अफसोस की बात है कि हम सफल नहीं हुए। सीएए ने कहा है कि थॉमस कुक ने व्यापार करना बंद कर दिया है, इसलिए थॉमस कुक की सभी उड़ानें अब रद्द कर दी गई हैं। दुनिया की इस सबसे पुरानी होलीडे कंपनी है में 21,000 से अधिक लोग काम करते थे। थॉमस कुक 16 देशों में एक साल में 19 मिलियन लोगों के लिए होटल, रिसॉर्ट और एयरलाइंस चलाती थी। मौजूदा वक्त में इसमें 6,00,000 लोग विदेश में हैं, सरकारों और बीमा कंपनियों को इनके लिए एक विशाल बचाव अभियान के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

कॉरपोरेट टैक्स की दर में बढ़ोतरी करना अब नहीं होगा आसान, जाने कारण

यह बैंक आयोजित करेगा 1,000 गावों में लोन मेला

नकदी के संकट से जूझ रही इस सरकारी कंपनी ने दिया अगस्त माह का वेतन, ऐसे जुटाया धन

Related News