बेला हदीद के इस अंदाज़ ने लूटा फैंस का दिल

हॉलीवुड अभिनेत्री बेला हदीद अपने लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है। अभिनेत्री अपने अलग-अलग लुक की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ भी साझा करती रहती है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी कुछ  फोटोज साझा की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

आप सभी बेला की इन तस्वीरों में देख सकते है कि वह ब्लैक जैकेट पहनी हुई नज़र आ रही है, इतना ही नहीं इन तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते है कि वह आसपास के लोगों में गिफ्ट बाटतें हुए नज़र आ रहीं है, उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है- My perfect Christmas @foodbank4nyc .. These are a few of my favorite things. बेला के इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद से ही उनके फैंस खुद को रोक नहीं पाए, और एक से बाद एक कमैंट्स कर रहे. इतना ही नहीं अब तक उनकी इस पोस्ट पर कई लाखो लाइक्स भी आ चुके है.

अभिनेत्री की इन फोटोज को देख कर फैंस दीवाने हो चुके है। फैंस इन फोटोज को खूब लाइक किया जा रहा है। वर्कफ़्रंट की बात की जाए तो बेला को अंतिम बार शॉर्ट मूवी Going Home with Bella Hadid में देखा गया था। जिसमें एक्ट्रेस के काम को खूब पसंद किया जा रहा है। 

 बर्फीली वादियों में रीटा ओरा ने की मस्ती, शेयर की फोटोज

एक बार फिर अपनी तस्वीर शेयर कर HAILEY BIEBER ने जीता फैंस का दिल

ट्विटर को अलविदा बोल इंस्टाग्राम पर फोटोज से कहर ढा रही है ariana grande

Related News