न्यूली मैरिड कपल के घूमने के लिए बेस्ट है ये जगह

जिन कपल्स की नयी-नयी शादी होती है वो इसी सोच में रहते है कि हनीमून के लिए कहा जाया जाये, अगर आप भी इसी सोच में डूबे हुए है कि हनीमून पर कहा जाये तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां जाकर आप अपने हनीमून को यादगार बना सकते है. आज हम आपको एक ऐसे रिजार्ट के बारे में बताने जा रहे है जो शहर के शोर-शराबे से दूर जंगलों के बीच बसा हुआ है. यहाँ जाकर आप पेड़ो के ऊपर बने घरों में रह सकते है, और अपने हनीमून को यादगार और सुहावना बना सकते है.

ये रिज़ॉर्ट बना है डोमिनिकन गणराज्य में, ये गणराज्य जनतंत्र इंडीज के हिस्सपैनियाला द्वीप के आस-पास के क्षेत्र में बसे कई द्वीपों के चारो ओर फैला हुआ है. यहाँ पर ट्री हाउल विलेज बनाया गया है, जिसे जंगल रिसॉर्ट भी कहते है.

यहाँ पर पेड़ो के ऊपर घर बनाये गए है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते है, यहाँ पर रहने का मजा कुछ अलग ही है, आप पेड़ो के ऊपर से नेचर का भरपूर नज़ारा ले सकते है.

ज़मीन पर बना है तेईस रंगो का इंद्रधनुष

जानिए कहाँ बनी है सोने की अयोध्या नगरी

राजधानी, शताब्दी, दुरंतो में सफ़र होगा सस्ता

Related News