गुब्बारों के सहारे हजारों फ़ीट की ऊंचाई से कूदा ये शख्स, देखें फिर क्या हुआ

यूँ तो आपने प्लेन से, पैराशूट से लोगो को डाइविंग करते कई बार देखा सुना होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे है जिसने गुब्बारों की मदद से हवा में डाइविंड की. जी हां, ये सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन पूरी तरह सच है. साउथ अफ्रीका में एक ब्रिटिश नागरिक ने ये कारनामा कर के दिखाया है. एडवेंचर करने के शौक़ीन इस शख्स ने ये कारनाम कर सबको हैरानी में डाल दिया है. इस युवक का ये अनोखा कारनामा सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटिश एडवेंचरिस्ट टॉम मॉर्गन ने साउथ अफ्रीका में हीलियम से भरे 100 गुब्बारों की मदद से करीब 8000 फीट की ऊंचाई पर पहुंच छलांग लगाई.

बताया जा रहा है कि टॉम तकरीबन 15.5 मील प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे आए. आपको बता दें कि, इतनी ऊंचाई से नीचे उतरने का ये सीन एक फिल्म 'Up' की तरह मालुम हो रहा है. बहरहाल इस शख्स का ये करतब देखने में तो काफी रोमांचक है लेकिन हमारी सलाह तो यही है कि अगर आप भी इस शख्स की तरह कुछ एडवेंचर करने का सोच रहे है तो बिना किसी जानकार इंस्ट्रक्टर के इस खतरनाक कारनामे को करने की ना सोचे.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये अजीब कीड़ा

आत्महत्या करने जा रही थी लड़की, गूगल ने बचाई जान

इस बस ड्राइवर ने की ऐसी हरकत जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे

इस लड़की की बिमारी जान डॉक्टर्स भी घबरा गए, जाने पूरा मामला

 

Related News