दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन गूगल कई तरीकों से हम सभी के लिए उपयोगी है. आप इस पर किसी भी तरह की जानकारी सर्च कर सकते है. हालांकि कई बार ये आपको जानकारी देने के साथ-साथ जान बचाने का काम भी करता है. हाल ही में एक 24 साल की लड़की के साथ भी ऐसा ही हुआ. प्यार में मिले धोखे से परेशान होकर ये लड़की अपनी जिंदगी ख़त्म करने जा रही थी. topyaps.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, सहारनपुर से करीब चार किलोमीटर दूर यमुना नदी में कूद ये लड़की जान देने जा रही थी. लेकिन वो ऐसा कदम उठाने से पहले काफी डरी हुई थी. इस वजह से उसने गूगल पर सर्च किया कि, आत्महत्या कैसे करे?
गूगल सर्च में इस युवती को सुसाइड हैल्पलाइन का नंबर मिला जिसके बाद ये पूरा मामला डीआईजी के प्रकाश में आया. बाद में इस लड़की को कब्जे में ले लिया गया. पूछताछ में लड़की ने बताया कि, जिस लड़के के साथ वो सात साल से रिलेशन में थी उसने अपनी सरकारी नौकरी लगने के बाद उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा और अब वो किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है.हालांकि डीआईजी ने युवती को शांत करा काउंसलिंग के लिए भेज दिया. इस तरह गूगल ने लड़की की जान बचा ली.
इस बस ड्राइवर ने की ऐसी हरकत जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे
इस लड़की की बिमारी जान डॉक्टर्स भी घबरा गए, जाने पूरा मामला
11 लाख में बिका ये छोटा सा पत्थर, वजह है खास
दुनियाभर में मात्र 40 लोगों के पास है ये ब्लड ग्रुप