नौ लाख रुपये के बजट में भी आ जाएगी ये शानदार कार

देश में हर प्राइस रेंज में कारों के ढेर सारे मॉडल्स भी पेश कर दिए गए है, ऐसे में यदि आप भी एक नई कार खरीदने वाले हैं और आपका बजट 9 लाख रुपये तक का है तो आप यहां बताए जा रहे कुछ कारों पर विचार भी करने वाले है.

होंडा अमेज: होंडा अमेज फेसलिफ्ट दो इंजन विकल्पों  में पेश की जा रही है, इसमें 90 bhp की पॉवर और 110Nm का टार्क पैदा करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 99 bhp की पॉवर और 200 Nm का टार्क पैदा करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया जा रहा है. ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और सीवीटी यूनिट भी दी जा रही है. 9 लाख रुपये से कम में इसके 4 वेरिएंट्स पेश कर दी गई हैं.

टाटा टियागो ईवी: यह कार 19.2kWh और 24kWh के दो बैटरी पैक विकल्पों में पेश की जा रही है, जो क्रमशः 250 किमी और 315 किमी की रेंज देने का काम कर रहे है. 19.2kWh बैटरी पैक के साथ लगा इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पॉवर और 110 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि 24kWh बैटरी पैक के साथ लगा मोटर 74 bhp की पॉवर और 114 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार का मूल्य 8.49 लाख रुपये से शुरू होने वाली है.

8 लाख से भी कम दाम में मिल रही है जबरदस्त कार

जल्द ही भारत में भी दस्तक देगी दुनिया की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार

जब बात हो आपकी सुरक्षा की तो ये कार है सबसे बेस्ट

Related News