ये है अनोखी घड़ी, जिसमें नहीं है बारह नंबर

यह बात तो हम सब ही जानते है कि घडी में 12 बजते ही दिन में बदलाव आ जाता है. रात में 12 बजते ही दूसरे दिन की शुरूआत हो जाती है, वहीं दिन के 12 बजते ही दूसरा पहर लग शुर हो जाता है. कुल मिलाकर हर घडी में 12 जरूर बजते है. लेकिन आज हम एक ऐसी घड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कभी 12 नहीं बजते हैं.

लॉक डाउन का इस तरह मजा ले रहे है ये तेंदुए, यहाँ देखे वीडियो

जी हां, ये बिल्कुल सच है. ये घड़ी स्विटजरलैंड देश सोलोथर्न शहर में है. यहां पर एक ऐसी घड़ी है, जहां कभी 12 नहीं बजता है. इस शहर के टाउन स्क्वेयर पर एक घड़ी लगी हुई है. उस घड़ी में घंटे की सिर्फ 11 सुइयां हैं. 12 उसमें से गायब है. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्यों तो बताते है. दरअसल, इस शहर की सबसे खास बात ये है कि इस शहर के लोगों को 11 नंबर से काफी प्यार है. यहां की ज्यादातर चीजों का डिजाइन इस नंबर के आस-पास ही घूमता है. इस वजह से इस घडी में 12 गायब है. 

इस जगह पर इंसान की मौत के बाद परिजन मनाते है खुशियां

हवाई जहाज से भी महंगा है इस जगह की बैलगाड़ी का सफर

Related News