ये है आईशेडौ के इस्तेमाल का नया तरीका

आजतक आपने आईशेडौ का इस्तेमाल आँखों को सुन्दर बनाने के लिए किया होगा.लेकिन आज हम आपको आईशेडौ को यूज़ करने का नया तरीका बता रहे है. आप आईशेडौ से नेल आर्ट भी कर सकते है. 

आइए जानते है आईशैडो  हाथों को कैसे खूबसूरत बनाता है.     जरूरी सामग्री 

पुराना आईशैडो ,प्लास्टिक बैग ,ट्रांसपेरेंट नेल पेंट 

बनाने का तरीका 

1-इसके लिए अपने पुराने आईशैडो को प्लास्टिक बैग में डालकर अच्छी तरह से पिसकर बारीक पाऊडर बना लें.    2-अब एक ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लें और इसमें इस आईशैडो का पाऊडर मिलाएं.   3-इससे यह ग्लिटरी नेल पेंट बना जाएगा. इसको आप नेल आर्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकते है, नहीं तो शिमरी नेल पेंट की तरह इस्तेमाल कर सकती है.    4-अगर आप थोड़ा और अलग लुक पाना चाहती है तो पसंदीदा नेल पेंट लगाएं फिर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश में शिमरी आईशैडो मिलाकर नाखूनों पर लगाएं. इससे नेल बहुत ही खूबसूरत लगेंगे. 

आँखों को खूबसूरत दिखाने के सिंपल टिप्स

खुद से बनाये अपना मेकअप रिमूवर

ये चीजे पंहुचा सकती है आपकी स्किन को नुक्सान

 

Related News