प्रवासी सम्मलेन के लिए लगाई गई लाइट ले उड़े चोर

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसके चलते शहर के कई चौराहो, इमारतों और बाजारों में लाइट से सजावट की गई थी। एयरपोर्ट से बापट चौराहे और ब्रिलिएंट कन्वेशन पर कुछ विशेष लाइटिंग की गई थी, ऐसा लग रहा था की पूरा शहर फिर से दीपावली मना रहा हो, इसके अलावा गाँधी हॉल, साथ ही शहर की धरोहर राजवाड़ा और कृष्णपुरा छत्री पर भी विशेष लाइटिंग की गई थी। 

इन सबके बीच चोर, सम्मलेन के लिए की गई लाइटिंग मेसे कुछ लाइटे निकालकर ले गए। लवकुश चौराहे से सुपर कॉरिडोर ब्रिज के बिच लगी कुछ LED लाइटे 10 जनवरी की रात लगभग 2 बजे के करीब चोरी हो गई, पुलिस के मुताबिक इस घटना की जानकारी अकबर राइन निवासी अहिल्या देवी कम्पाउंड, थाना लसूड़िया ने दी। 

मामले की जाँच पुलिस कर रही है, अभी तक चोरों की पहचान नहीं हो सकी है, जिसके चलते स्थानीय पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।   

पूर्व IAS अफसर ने बनाई अपनी पार्टी, बोले- 'अब समय बदलाव का है...

'केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, भारत लगातार हो रहा दक्ष और कुशल   

27 प्रवासी भारतीयों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, कहा- 'लंबे अरसे के बाद...'

Related News