ये चीजे छुड़ा सकती है शराब पीने की आदत को

शराब एक नशीला पेय होता है. जिसे अगर सीमित मात्रा में लिया जाये तो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है.पर इंसान इसे नशे की तरह रोज रोज पीने लगता है तो ये हमारे स्वास्थ्य को बहुत नुक्सान पहुचाती है.रोज शराब का सेवन करने से लीवर धीरे-धारे खराब हो जाता है.

जब किसी व्यक्ति को शराब की लत लग जाती है तो उसे अनेक बीमारियों जैसे मोटापा, दिल की बीमारी और किडनी से संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है. यदि इस आदत से छुटकारा पाना है तो इस आसान उपाय को अपनाया जा सकता है.इस चमत्कारी उपाय को अपना कर इस आदत से छुटकारा पाया जा सकता है .   सामग्री

250 ग्राम मुनक्का,50 ग्राम काली मिर्च,100 ग्राम छोटी इलायची,5-6 टुकड़े दालचीनी

शराब की लत छुड़ाने के लिए मुनक्का बहुत ही उपयुक्त है. इसलिए आप मुनक्के में काली मिर्च, छोटी इलायची और दालचीनी मिलाकर इसे मिक्सी में पीस कर पाउडर तैयार कर लें. इस पाउडर की छोटी-छोटी गोली बना लें. जब भी आपको शराब पीने का मन करे तो आप एक गोली को मुंह में डालकर चूस लें. इन गोलियों को चूसने से नशे के कारण आई हुई शरीर की कमजोरी दूर होती है और शराब पीने को दिल नहीं करता.

विटामिन C की कमी से हो सकती है ये बीमारियां

स्ट्रांग रहने के लिए करे इन चीजो का सेवन

चश्मा हटाने में करेगी आपकी मदद ये घरेलु चीजे

Related News