साडी पर बनाने के लिए बेस्ट है ये जूड़े

शादी के फंक्शन से लेकर बर्थ डे पार्टी तक इतने सारे समारोह होते हैं, जिनमें साड़ी के साथ यदि आप ये हेयर स्टाइल बनाएं तो आप ग्लैमर और स्टाइलिश लगेगी . 

1-स्ट्ड जूड़ा बालों को बिखरने नहीं देता है और इसे साधारण जूड़े की तरह ही बनाया जाता है. बस आपको कोई अच्छी सी क्लिप लगानी होती है ताकि जूड़ा सूना न लगे. 

2-फ्रंट पफ जूड़ा में सामने की ओर छोटा सा पफ बनाया जाता है और फिर पीछे की ओर जूड़ा बनाते हैं. आप चाहें तो इसमें सफेद गजरा भी लगा सकती हैं.

3-साधारण तरीके से बालों को कंघी कर के जूड़ा बनाने से बेहतर है कि आप बीच से मांग निकाल लें और फिर जूड़ा बनाएं. 

4-बालों में हल्का सा पफ बनाएं और पोनीटेल बनाएं. यह लुक काफी खास लगता है और उम्र भी कम लगती है. 

5-यदि आप एथनिक लुक कैरी कर रही हैं तो ब्रेडेड जूड़ा सबसे अच्छा लगता है. इस जूड़े में गजरा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. 

6-विंटेज लुक के लिए ब्रेडेड जूड़ा सबसे खास होता हैलइसे आपको पिन से कसना पड़ता है और यह फैंसी साड़ी पर बनाया जाता है. किसी भी पारंपरिक परिधान पर यह अच्छा नहीं लगता है. 

अपनी ड्रेस के अनुसार बनाये अपना हेयर स्टाइल

जानिए कौन सा हेयर कट है आपके लिए बेस्ट

ज़्यादा तेल लगाना भी हो सकता है बालो के लिए नुकसानदायक

 

Related News