केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

रसायन शास्त्र विज्ञान क्षेत्र का एक भाग है. रसायन शास्त्र विज्ञान की वह शाखा है जिसमें पदार्थों के संघटन, संरचना, गुणों और रासायनिक प्रतिक्रिया के दौरान इनमें हुए परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रसायन शास्त्र रासायनिक शास्त्रों का वैज्ञानिक अध्ययन है. हम आपको रसायन शास्त्र से जुड़ी अन्य जानकारी प्रदान कर रहे है. जिससे आप रसायन शास्त्र के बारे में और अधिक जान सकेंगे. साथ ही रसायन शास्त्र के यह प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी मदद करेंगे.

1. कच्ची चीची को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है ?

(A) काष्ठ चारकोल (B) एनीमल चारकोल (C) चीनी का चारकोल (D) इनमें से कोई नहीं

2. शुष्क सेल की धनात्मक छड़ होती है ?

(A) ग्रेफाइट की (B) पीतल की (C) जस्ते की (D) ताँबे की

3. निम्नलिखित में से कौन एक बहुलक नहीं है ?

(A) यूरिया (B) स्टाइरीन (C) स्टार्च (D) विनाइल क्लोराइड

4. कर्पूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है ?

(A) उध्र्वपातन (B) निर्वात् आसवन (C) वर्णलेखन (D) आसवन

5. कार्बनिक यौगिक में हाइड्रोजन के अतिरिक्त कौन-सा तत्व सामान्यतः होता है ?

(A) गंधक (B) कार्बन (C) नाइट्रोजन (D) फॉस्फोरस

6. प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला प्रथम कार्बनिक यौगिक था ?

(A) यूरिया (B) फॉर्मल अम्ल (C) मीथेन (D) एसीटिक अम्ल

7. बिजली में लगी आग को बुझाने में प्रयुक्त होता है ?

(A) पायरीन अग्निशामक (B) जल अग्निशामक (C) झाग अग्निशामक (D) इनमें से कोई नहीं

8. किण्वन कैसी अभिक्रिया है ?

(A) ऊष्माशोषी (B) उत्क्रमणीय (C) ऊष्माक्षेपी (D) इनमें से कोई नहीं

9. शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है ?

(A) उत्प्रेरण (B) विस्थापन (C) संयोजन (D) किण्वन

10. सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ?

(A) एसीटम (B) फॉर्मिक्स (C) ऑक्जैलम (D) ब्यूटिरम

ये भी पढ़े-

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

विश्वविद्यालय की रैंकिंग में IIT बॉम्बे टॉप पर, देश की ये यूनिवर्सिटी भी शामिल

जानिए, क्या कहता है 20 अक्टूबर का इतिहास

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News