अक्टूबर महीने में रहा इन कारों का बोलबाला

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने यात्री वाहनों के बिक्री मामले में अक्सर पहले पायदान पर बनी रहती है. इसी क्रम में अगर पिछले दो महीने का रिकॉर्ड चेक किया जाए तो मारुति सुजुकी की नई Dzire कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बानी हुई थी. हालांकि मारुति सुजुकी Alto ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है और Dzire को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर काबिज हो गयी है. इसी के साथ दो महीने के अंत के बाद मारुति सुजुकी Alto लोगो के बीच सबसे ज्यादा पसंद और बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल बन गई.

कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक अक्टूबर महीने में ऑल्टो की 19,447 यूनिट बिकी, जबकी पिछले साल इसी दौरान इस कार की कुल 18,854 यूनिट बिकी थीं. वहीं, अगर बात की जाए मारुति सुजुकी डिजायर की तो ये कार बिक्री के मामले में अगस्त और सितंबर महीने में सबसे टॉप पर चल रही थी. इस दौरान कंपनी ने मारुति सुजुकी डिजायर की क्रमश: 26,140 और 31,427 यूनिट्स बेंची थी.

ये रहीं सबसे ज्यादा बिकने वालीं कारें

मारुति सुजुकी Alto - 19,447 यूनिट मारुति सुजुकी Dzire - 17,447 यूनिट मारुति सुजुकी Baleno - 14,532 यूनिट हुंडई Grand i10 - 14,417 यूनिट मारुति सुजुकी Wagon R - 13,043 यूनिट मारुति सुजुकी Celerio - 12,209 यूनिट मारुति सुजुकी Swift - 12,057 यूनिट मारुति सुजुकी Vitara Brezza - 11,684 यूनिट हुंडई Elite i20 - 11,012 यूनिट हुंडई Creta - 9,248 यूनिट

 

 

मारुती सुजुकी आल्टो ने की सबसे ज्यादा बिक्री

दिसंबर में आ रही हीरो की नई स्कूटर

10 लाख रूपए जमा करें मर्सिडीज बेंज- सुप्रीम कोर्ट

अब लॉन्च होंगे पानी बचाने वाले शौचालय

 

Related News