चीजों के नाम पर रखे जाते हैं यहाँ के बच्चों के नाम

रोहन, मोनू, पिंकी ,बबलू , ऐसे बच्चो के नाम तो सुने हुए  होंगे आपने। लेकिन कुरकुरे, पंजाब तड़का ऐसे नाम सुने है क्या आपने कभी बच्चो के। इनके नाम सुनकर तो मुँह में पानी आजाता है। लेकिन ये तो बच्चो के नाम है जम्मूकश्मीर में। जम्मूकश्मीर में तीन बच्चो के नाम है - कुरकुरे, लेज और पंजाबी तड़का। इन बच्चों के पिता का नाम अली मोहम्मद है। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले अली ने जानबूझ कर उपभोक्ता मामले एवं जनवितरण विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत तैयार किए गए राशनकार्ड में अपने बच्चों के नाम ये लिखवाए हैं।

अली का कहना है की ऐसा करक के वो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का विरोध कर रहे हैं। कश्मीर का ये किस्सा पहला नहीं है, इससे पहले बारामूला जिले में एक व्यक्ति ने राशन कार्ड के फॉर्म में अपनी जानकरी देते हुए बॉलीवुड के गानों का ज़िक्र किया था।

Lovebite बन गई मौत की वजह

लड़की ने किया ऐसा कारनामा, चर्चित हो गयी पाकिस्तान से लेकर अमेरिका तक

 

Related News